हुंडई द्वारा लांच की गई Santro 2019 के बाद मार्किट में पकड़ बनाने के लिए मारुती सुजुकी ने अपनी wagonR को नए अवतार में उतारने की तयारी कर ली है.
मारुती सुजुकी ने अपनी wagonR को बेहतर बड़ी और आधुनिक बनाया है. सूत्रों की माने तो नई wagonR इस महीने में लांच कर दी जाएगी .
कई डीलरशिप्स पर wagonR की बुकिंग शुरू कर दी गई है . बुकिंग करने के लिए आपको 11000 रुपए देने होंगे .
मारुती अपनी wagonR को दो इंजन विकल्प में पेश करेगी. पहला इंजन मारुती का k सीरीज का बेहतरीन 1 -लीटर का होगा जो की LXI और VXI वेरिएंट्स में लगा होगा.
अपनी नई गाडी के साथ मारुती सुजुकी ने नया इंजन भी विक्सित किया है जो की 1 .2 लीटर का है. यह इंजन LXI ,VXI और ZXI वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.
wagonR का आटोमेटिक मॉडल AGS दोनों इंजन विकल्पों में VXI ,ZXI वैरिएंटस में उपलब्ध होगा.
नयी wagonR में यह बदलाव आएंगे :
– बहार से अब गाडी बड़ी होगी
– केबिन में स्पेस और ज़ादा होगा
– गाडी की लुक्स प्रीमियम होंगी
– गाडी 6 रंगो में में उपलब्ध होगी
– गाडी में इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा
– नई wagon R की बॉडी टेंसिल स्टील बानी होगी जिससे गाडी और मजबूत होगी
– बेहतर NVH लेवल से केबिन के अंदर बहार का शोर कम सुनाई देगा
– ड्राइवर साइड ऐरबग, एबीएस(ABS ), EBD , सीट बेल्ट रिमाइंडर , स्पीड अलर्ट सिस्टम , रियर पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे
अपनी नई मारुती सुजुकी wagon R को यहाँ क्लिक करके बुक करे
निसान की नई गाडी किक्स होगी लांच देखे उसकी फोटो , फीचर्स और कीमत